Elon Musk Biography: कंप्यूटर साइंस की डिग्री नहीं, फिर एलन मस्क ने किस सब्जेक्ट से की है पढ़ाई? जानें उनके पास कितनी डिग्रियां

Elon Musk Biography: कंप्यूटर साइंस की डिग्री नहीं, फिर एलन मस्क ने किस सब्जेक्ट से की है पढ़ाई? जानें उनके पास कितनी डिग्रियां

एलन मस्क कितने पढ़े लिखे हैं?

एलन मस्क टेस्ला, स्पेसएक्स और सोशल मीडिया साइट X जैसी दिग्गज कंपनियों के पीछे का चेहरा हैं. एक ऐसे उद्यमी, जिनके जीवन का सफर किसी रोमांचक कहानी से कम नहीं है. दक्षिण अफ्रीका के प्रेटोरिया में जन्मे मस्क आज दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. मस्क की संपत्ति 400 बिलियन डॉलर से अधिक बताई जाती है.

एलन मस्क का जन्म 28 जून 1971 को हुआ था. उनकी मां माय मस्क कनाडाई मॉडल थीं, जबकि पिता एरोल मस्क दक्षिण अफ्रीकी इंजीनियर. परिवार में उनके भाई किम्बल और बहन टोस्का भी हैं. जब मस्क 10 साल के थे, तब उनके माता-पिता का तलाक हो गया. टेक्नोलॉजी में दिलचस्पी की वजह से बचपन कंप्यूटर के इर्द-गिर्द ही बीता. महज 10 साल की उम्र में उन्होंने खुद से प्रोग्रामिंग सीखी और 12 साल की उम्र में अपना पहला वीडियो गेम ‘ब्लास्टर’ बनाकर 500 डॉलर में बेचा.

पैरेंट्स की इच्छा के खिलाफ गए कनाडा

बचपन में एलन थोड़े शर्मीले और किताबी कीड़े थे. इसलिए उन्हें लोग परेशान भी करते थे. हालांकि 15 साल की उम्र तक उनकी कद-काठी मजबूत हुई और उन्होंने मार्शल आर्ट, कुश्ती सीखकर खुद को शारीरिक रूप से भी तैयार किया. 17 साल की उम्र में अपने माता-पिता की इच्छा के खिलाफ कनाडा चले गए और 1988 में कनाडाई नागरिकता हासिल की, ताकि अमेरिका में काम की तलाश कर सकें. बाद में 2002 में उन्हें अमेरिकी नागरिकता भी मिल गई.

कंप्यूटर साइंस नहीं, फिजिक्स और इकोनॉमिक्स में डिग्री

सुंदर पिचाई की तरह एलन मस्क ने भी अपनी प्रारंभिक उच्च शिक्षा साइंस और टेक्नॉलजी के क्षेत्र में ही ली, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने कंप्यूटर साइंस में डिग्री हासिल नहीं की. मस्क ने कनाडा के क्वींस विश्वविद्यालय में दो साल पढ़ाई की. इसके बाद 1992 में अमेरिका के पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय में दाखिला ले लिया. यहीं से उन्होंने 1997 में फिजिक्स और इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की.

Elon Musk

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के 2 दिन और कारोबार की ओर मुड़े

ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद एलन मस्क 1997 में अमेरिका के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में ऊर्जा भौतिकी में पीएचडी करने के लिए गए, लेकिन उस समय इंटरनेट का तेजी से बढ़ता दौर देखकर उन्होंने पीएचडी की पढ़ाई सिर्फ दो दिन बाद ही छोड़ दी और व्यापारिक अवसरों की ओर रुख किया. यह उनका वह फैसला था, जिसने उनके आगे के उद्यमी जीवन की नींव रखी.

करियर की शुरुआत और सफलता की सीढ़ियां

मस्क का करियर 1990 के दशक में तब शुरू हुआ, जब उन्होंने Zip2 की स्थापना की, जो एक ऑनलाइन शहरी गाइड था. साल 1999 में उन्होंने इसे 30.7 करोड़ डॉलर में बेचा, जिसमें मस्क को 2.2 करोड़ डॉलर मिले. इसके बाद उन्होंने X.com की शुरुआत की. यह पहले डिजिटल पेमेंट कंपनी थी, बाद में पेपल (PayPal) बन गई. साल 2002 में eBay ने इसे 150 करोड़ डॉलर में खरीदा, जिससे मस्क को 16.5 करोड़ डॉलर का हिस्सा मिला.

2002 में स्पेसएक्स ने अंतरिक्ष जितनी दी ऊंचाई

साल 2002 में एलन मस्क ने स्पेसएक्स की स्थापना की, जिसका लक्ष्य अंतरिक्ष यात्रा को किफायती बनाना था. 2004 में मस्क इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला मोटर्स से जुड़े. फिर 2022 में उन्होंने ट्विटर को 4400 करोड़ डॉलर में खरीदा और इसका नाम बदलकर X कर दिया. जनवरी 2025 में उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के तहत डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी यानी DOGE का नेतृत्व भी किया, लेकिन विवादों के बाद मई में इस्तीफा दे दिया. तब से ही ट्रंप के साथ विवादों को लेकर वह चर्चा में हैं.

ये भी पढ़ें: ChatGPT बनाने वाली कंपनी के CEO कौन, कहां से की है पढ़ाई? जानें उनके पास कौन सी डिग्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *