‘हाउसफुल 5’ ने अक्षय कुमार के लिए वो कर दिया, जो 5 साल में ये 14 फिल्में नहीं कर पाईं

'हाउसफुल 5' ने अक्षय कुमार के लिए वो कर दिया, जो 5 साल में ये 14 फिल्में नहीं कर पाईं

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन स्टारर ‘हाउसफुल 5’ ने रिलीज के 26वें दिन भी लगातार सिनेमाघरों में कमाई किए जा रही है. इस फिल्म में सितारों की फौज है और इसे 240 करोड़ के बड़े बजट के साथ तैयार किया गया है. 6 जून को रिलीज हुई ‘हाउसफुल 5’ की शुरुआती धीमी रफ्तार देखने के बाद स्टारकास्ट और मेकर्स के जहन में यही सवाल था कि क्या ये अपना बजट भी निकाल पाएगी? इसी बीच मेकर्स का एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है, जिसमें इस सवाल का जवाब छिपा है.

‘हाउसफुल 5’ के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने हाउसफुल 5 का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, हंसी से लेकर प्यार तक, स्क्रीन से लेकर दिलों तक. आपने इस सफ़र को कभी न भूलने वाला बना दिया है. हम वास्तव में आभारी हैं! इसके अलावा शेयर किए गए पोस्टर पर भी थैंक्स लिखा है. साथ ही पोस्टर के नीचे मेकर्स ने बॉक्स ऑफिस के आंकड़े भी मेंशन किए हैं.

‘हाउसफुल 5’ ने पार किया 300 करोड़ का आंकड़ा

मेकर्स के पोस्ट के मुताबिक दुनिया भर में ‘हाउसफुल 5’ ने 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं भारत में अक्षय कुमार की फिल्म ने 200 करोड़ का कारोबार कर लिया है. यानी वर्ल्डवाइड देखा जाए तो मेकर्स ने 240 करोड़ का बजट वसूल कर लिया है. इतना ही नहीं फिल्म की कमाई का सिलसिला लगातार जारी है. सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के अनुसार हिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी के पांचवे पार्ट ने रिलीज के 26वें दिन 26 लाख रुपये का कलेक्शन किया है.

इस साल अक्षय की 3 फिल्में हो चुकी हैं रिलीज

300 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बाद अगर ‘हाउसफुल 5’ अब हिट शामिल होती है, तो अक्षय कुमार के लिए ये एक गुड न्यूज हो सकती है. उनकी पिछली 2 फिल्में केसरी चैप्टर 2 और स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस पर एवरेज साबित हुई हैं. वहीं साल 2023 में आई OMG2 के साथ अक्षय कुमार 4 फ्लॉप फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज कर चुके हैं. ऐसे में अगर ‘हाउसफुल 5’ हिट की लिस्ट में आती है, तो ये पिछली 6 फिल्मों के बाद उनकी पहली हिट फिल्म होगी.

14 फिल्मों के बाद टूटा अक्षय का ये रिकॉर्ड

इतना ही नहीं साल 2019 के बाद अक्षय कुमार की ये पहली फिल्म है, जिसने 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. इससे पहले 27 दिसंबर 2019 को खिलाड़ी कुमार की फिल्म गुड न्यूज रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने दुनिया भर में 300 से ज्यादा का कलेक्शन किया था. इसके बाद सुपरस्टार की 14 फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, लेकिन किसी ने भी 300 करोड़ का आंकड़ा नहीं छुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *