
कांग्रेस नेता अजय कुमार
कांग्रेस नेता अजय कुमार का एक बयान उन पर भारी पड़ गया है. अजय कुमार ने सिक्किम को पड़ोसी देश बता दिया है. इसी के बाद अब बीजेपी ने उन पर हमला करना शुरू कर दिया. मंगलवार को कांग्रेस नेता अजय कुमार ‘SAIL 400 करोड़ घोटाले’ पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इस दौरान वो पड़ोसी देशों के साथ बिगड़ते रिश्तों पर बात कर रहे थे. तभी उन्होंने सिक्किम को पड़ोसी देश कहा.
अजय कुमार विदेश नीति और पड़ोसी देशों के साथ रिश्ते को लेकर मोदी सरकार पर हमला कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने कहा, भारत के इतिहास में पहली बार, हमने पड़ोसी देशों के साथ अपने रिश्ते इस तरह खराब कर दिए हैं कि सिक्किम, नेपाल और बांग्लादेश बेखौफ होकर देख रहे हैं, जबकि श्रीलंका चुप है.
सिक्किम को बताया पड़ोसी देश
अपने इस बयान में कांग्रेस नेता ने सिक्किम को भी पड़ोसी देश बताया. इसी के बाद बीजेपी ने कांग्रेस नेता पर हमला करना शुरू कर दिया है. बीजेपी ने निशाना साधते हुए कांग्रेस पर जिन्ना के नक्शेकदम पर चलने का आरोप लगाया और कांग्रेस को जिन्नावादी पार्टी करार दिया.
Yesterday in my press conference on ‘SAIL 400 crore scam’, when I was speaking on the deteriorating relations with our neighboring countries, I accidentally took name of a state. For which I sincerely apologize as it was just a slip of tongue.
I heard from a journalist friend https://t.co/vj4vpid8yt
— Dr. Ajoy Kumar (@drajoykumar) July 2, 2025
बीजेपी ने किया पलटवार
बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने निशाना साधते हुए कहा, जैसे जिन्ना चाहते थे कि एक इस्लामिक राज्य हो और भारत का विभाजन हो, कांग्रेस पार्टी कुछ हिस्सों में शरिया इस्लामिक राज्य की वकालत करती है और वो भारत के ‘टुकड़े-टुकड़े’ चाहती है. उन्होंने आगे कहा, आज, अजय कुमार का यह बयान कि सिक्किम भारत का अभिन्न अंग नहीं है और असल में एक पड़ोसी देश है, यह बताता है कि कैसे उन्होंने न सिर्फ सिक्किम बल्कि पूरे पूर्वोत्तर का अपमान किया है.
बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा, कांग्रेस हमेशा पूर्वोत्तर के खिलाफ रही है. हमने देखा है कि उन्होंने पूर्वोत्तर के एक राज्य पर बमबारी की है.
अजय कुमार ने मांगी माफी
जहां बीजेपी ने एक तरफ कांग्रेस नेता के इस एक बयान पर पूरी पार्टी को घेर लिया है. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस नेता ने अपने इस एक बयान के लिए सफाई पेश की है. साथ ही माफी भी मांगी है. उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा,
‘SAIL 400 करोड़ घोटाले’ पर अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब मैं पड़ोसी देशों के साथ बिगड़ते रिश्तों पर बोल रहा था, तब मैंने गलती से एक राज्य का नाम ले लिया. जिसके लिए मैं ईमानदारी से माफी मांगता हूं, मेरी सिर्फ जुबान फिसल गई थी.
उन्होंने आगे कहा, मैंने सुना है कि जुबान फिसलने की इस छोटी सी गलती को लेकर बीजेपी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि
- वे इस ‘अमृतकाल’ में हो रहे अत्याचारों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों नहीं करते? मैंने कल अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी इसके बारे में बात की थी.
- वे सेल के 400 करोड़ रुपये के घोटाले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों नहीं करते? मैंने कल अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी इसके बारे में बात की थी.
- वे इस बात पर प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों नहीं करते कि सेल के 400 करोड़ रुपये के घाटे की मुख्य वजह बनी VIPPL कंपनी की प्रमोटर एकता अग्रवाल का बीजेपी से क्या रिश्ता है? मैंने कल अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी इसके बारे में बात की थी.
- वंदे भारत ट्रेन में यात्री को पीटने वाले बीजेपी विधायक और एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले बीजेपी विधायक पर प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों नहीं करते? मैंने कल अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी इसके बारे में बात की थी.
- देश जिन बड़े मुद्दों से जूझ रहा है, उस पर बीजेपी कभी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करेगी, बल्कि विपक्षी नेताओं की छोटी-छोटी गलतियों पर ध्यान देती है.