फिर गूंजी ‘बुलेट’ की दहाड़, रॉयल एनफील्ड ने 1 महीने में बेच डालीं इतनी गाड़ियां

बुलेट, क्लासिक और हंटर जैसी पॉपुलर गाड़ियां बेचने वाली रॉयल एनफील्ड की बिक्री में सालाना आधार पर सीधे 22 प्रतिशत का उछाल आया है. रॉयल एनफील्ड ने जून 2025 में रिकॉर्ड 89,540 मोटरसाइकिलों की बिक्री दर्ज की है, जो पिछले साल के इसी महीने में हुई 73,141 की बिक्री से 22 फीसदी ज्यादा है. रॉयल एनफील्ड की इस बिक्री में डॉमेस्टिक सेल और एक्सपोर्ट दोनों शामिल हैं.

देश में सबसे ज्यादा पॉपुलर बाइक्स बेचने वाली रॉयल एनफील्ड ने 2025 के शुरुआती 6 महीने में 265,528 मोटरसाइकिलें बेचकर बड़ी उपलब्ध हासिल है. जो पिछले साल की शुरुआती छमाही के मुकाबले 17 प्रतिशत ज्यादा है. पिछले साल रॉयल एनफील्ड ने जनवरी से जून तक 226,907 मोटरसाइकिलें बेची थीं.

क्लासिक, हंटर और बुलेट की इतनी बढ़ी मांग

क्लासिक 350, बुलेट 350, हंटर 350 और मेट्योर 350 सहित 350 सीसी सेगमेंट में लोकप्रिय मॉडल जैसे उत्पाद बेचने वाली घरेलू मोटरसाइकिल निर्माता ने पिछले महीने 76,680 यूनिट बेची हैं, जो एक साल पहले इसी महीने में बेची गई 61,465 यूनिट से 25 प्रतिशत अधिक है. इस साल अप्रैल से जून के बीच कंपनी ने इस सेगमेंट में 227,454 मोटरसाइकिलें बेची हैं, जिसने ब्रांड के लिए 17 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की है. रॉयल एनफील्ड ने पिछले साल इसी अवधि के दौरान इस सेगमेंट में 194,183 मोटरसाइकिलें बेची थीं.

बढ़ी बाइक्स की भी बढ़ने लगी डिमांड

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650, स्क्रैम 440, बियर 650, गुरिल्ला 450, शॉटगन 650, हिमालयन, सुपर मेटियोर 650, इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 जैसे लोकप्रिय मॉडल बेचती है. इस सेगमेंट में, मोटरसाइकिल निर्माता ने इस साल जून में बेची गई 12,860 इकाइयों के साथ 10 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज करने का दावा किया है. इसकी तुलना में कंपनी ने एक साल पहले इसी महीने में 11,676 इकाइयां बेची थीं. इस सेगमेंट में मोटरसाइकिल निर्माता ने अप्रैल और जून 2025 के बीच 38,074 बेचीं. इसने कंपनी के लिए 16 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, क्योंकि उसने एक साल पहले इसी अवधि में 32,724 इकाइयां बेची थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *