पाकिस्तान ने भारतीय जेट को मार गिराया था… पहले बयान अब सफाई, आखिर डिफेंस अताशे कहना क्या चाहते थे?

नई दिल्ली: इंडोनेशिया में डिफेंस अताशे कैप्टन शिव कुमार के बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस पार्टी अब कैप्टन शिव कुमार के बयान का हवाला देकर केंद्र सरकार पर पूरी तरह से हमलावर हो गई। कांग्रेस पार्टी के नेता जयराम रमेश ने केंद्र पर गुमराह करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस जैसे ही इस मामले में एक्टिव हुई तो अब इंडोनेशिया स्थित भारतीय दूतावास को सफाई देने के लिए आगे आना पड़ा है। दूतावास ने सफाई देते हुए कहा कि हमारे डिफेंस अताशे कैप्टन शिव कुमार के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। उनके कहने का मतलब कुछ और था।

क्या था डिफेंस अताशे का तथाकथित बयानकांग्रेस पार्टी के मुताबिक डिफेंस अताशे ने कहा था कि भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने राजनीतिक बाधाओं के कारण ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के हाथों अपने जेट विमान खो दिए। अब इसी बयान पर सियासी बवाल मच गया। विपक्ष ने केंद्र सरकार पर गुमराह करने का आरोप लगाया। लेकिन अब दूतावास ने इस मामले पर स्पष्टीकरण दे दिया है।

दूतावास के मुताबिक डिफेंस अताशे कैप्टन शिवकुमार ने बस यही दोहराया था कि ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाना था न कि पाकिस्तानी सैन्य ढांचे को नुकसान पहुंचाना। भारत सरकार द्वारा सेना को दिए गए आदेश थे कि वे आक्रामक रुख न अपनाएं। भारतीय सशस्त्र बल हमारे पड़ोस के कुछ अन्य देशों के विपरीत नागरिक राजनीतिक नेतृत्व के तहत काम करते हैं।

जयराम रमेश ने पीएम मोदी को घेराकांग्रेस पार्टी के नेता जयराम रमेश ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा कि पहले, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) सिंगापुर में महत्वपूर्ण खुलासे करते हैं। फिर एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी इंडोनेशिया में ऐसे ही दावे करते हैं। लेकिन प्रधानमंत्री सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करने और विपक्ष को विश्वास में लेने से क्यों इनकार कर रहे हैं? संसद के विशेष सत्र की मांग को क्यों खारिज कर दिया गया?

वहीं, अब सवाल यह उठ रहा कि सैन्य अधिकारी इस तरह के बयान देते ही क्यों हैं जिससे कि देश की गरिमा पर सवाल उठने लगे। पहले बयान देना फिर इसपर सफाई देना लोगों में भ्रम पैदा करने का काम करता है, साथ ही पड़ोसी देशों को बड़बोला बनने का मौका देता है।

पवन खेड़ा ने भी निशाना साधाकांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने शुरू से ही देश को गुमराह किया है। सरकार ऑपरेशन सिंदूर के दौरान विमानों के नुकसान का खुलासा करने में विफल रही है। खेड़ा ने कहा कि सिंगापुर में शांगरी-ला वार्ता के दौरान ब्लूमबर्ग टीवी से बात करते हुए सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने हवाई क्षेत्र में हुए हमारे नुकसान को लेकर स्वीकार किया था और अब कैप्टन शिव कुमार द्वारा किए गए एक और चौंकाने वाले खुलासे से यह बात सामने आई है कि भारतीय वायुसेना को सात मई, 2025 की रात को पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने के दौरान अपने लड़ाकू विमान पाकिस्तान के हाथों खोने पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *