पति ने करवाई पत्नी की दूसरी शादी… सुहागरात में कर दिया कांड, सुबह आंख खुली तो थाने पहुंच गया पूरा परिवार

पति ने करवाई पत्नी की दूसरी शादी... सुहागरात में कर दिया कांड, सुबह आंख खुली तो थाने पहुंच गया पूरा परिवार

सांकेतिक तस्वीर

मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में एक लुटेरी दुल्हन गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ा है. इस गैंग की महिला ने अपने पति को अपना भाई बताकर दूसरे व्यक्ति से शादी कर ली. यही नहीं महिला के पति ने ही उसकी दूसरी शादी करवाई. फिर गैंग ने मिलकर मिलकर नकदी और जेवर चुरा लिए. ये मामला जिले के चाचरिया पुलिस चौकी इलाके का है.

पुलिस ने शादी के नाम पर ठगी करने के मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी की है. इसमें महिला भी शामिल है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम आसमां, रामदास, कैलाश चौहान, इस्लाम सिंह बर्डे और हीरालाल बर्डे है. आसमां और रामदास पति-पत्नी हैं. बताया जा रहा है कि अलीराजपुर जिले के सोरवा थाना क्षेत्र के वरदला के एक युवक नान सिंह की शादी नहीं हो रही थी.

शादी नहीं को लेकर था परेशान

इससे उसका बड़ा भाई वेस्ता कलेश बहुत परेशान था. एक दिन वेस्ता कलेश दलाल कैलाश चौहान से मिला. कैलाश ने उसे उसके छोटे भाई नान सिंह की शादी के लिए एक लड़की बताई थी. ये लड़की उसने तब बताई थी जब वो गुजरात में मजदूरी करता था. ये लड़की कोई और नहीं बल्कि आसमां ही थी. इसके बाद नान सिंह का आसमां के साथ आदिवासी रिति-रिवाज से विवाह हुआ और 1.7 लाख रुपए ले लिये गए.

आरोपी ऐसे हुए फरार

शादी के बाद आरोपियों ने कहा कि वो कुछ सामान भूल गए हैं. फिर सामान लेने जाने के बहाने आरोपी फरार हो गए. शादी के दौरान आसमां का पति उसका भाई बना था और विदाई पर रो रहा था. वहीं शादी के दौरान इस्लाम सिंह बर्डे आसमां का पिता बना था. शादी के लिए हीरालाल बर्डे ने अपना घर दिया था. चाचरिया पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश किया, जहां से सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें:श्रद्धा इतनी सुंदर थी कि, सहेली की खूबसूरती से हुई जलन, बेस्ट फ्रेंड ने उड़ेल दिया तेजाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *